अवधान व स्मृति में क्या अंतर होता है :----
what is the difference between attention and memory
अवधान :--- वह विचार जिसमें हम किसी कार्य व्यवहार को पूर्ण मनोयोग एवं ध्यान से करते हैं यह अवधान के रूप में समझा जाता है तथा रूचि का विकास करता है ।
स्मृति :--- (स्मरण) जब हम किसी विषय वस्तु को याद करते हैं तो वह विषय वस्तु संपूर्ण या आंशिक रूप से हमें लंबे समय तक याद रहती है इसे स्मृति के रूप में समझ सकते हैं ।
अधिगम के कितने प्रकार होते है :----
how many types of learning are there
अधिगम 8 प्रकार का होता है ।
1. संकेत अधिगम :---
जब हमारा व्यवहार किसी अनुकूलन के कारण होता है तो यह संकेत अधिगम कहलाता है इसमें तर्क व चिंतन का अभाव पाया जाता है यह पावलाव के अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत पर आधारित है
जैसे :-- चौराहे पर लाल बत्ती को देखते ही वाहनों का रूकना ।
2. उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम :----
जब हमारा व्यवहार किसी उद्दीपक के प्रभाव पर आधारित होता है एवं व्यक्ति विशेष के लिए अपना प्रभाव छोड़ता है तो यह व्यवहार उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम कहलाता है यह थार्नडाइक का सिद्धांत पर निर्भर है ।
जैसे :-- विद्यालय की घंटी बजते ही बालकों का विद्यालय की तरफ दौड़ना ।
3. श्रंखला अधिगम :---
जब होने वाला या किया जाने वाला व्यवहार किसी एक निश्चित श्रंखला या क्रम में ही संपन्न होता है तो वह श्रंखला अधिगम कहलाता है यह एडविन गुथरी के सिद्धांत पर आधारित है ।
जैसे :--- वर्णमाला के वर्णों को एक निश्चित क्रम में ही पढ़ा/सीखा जाता है ।
4. शाब्दिक अधिगम :---
जब हमारा व्यवहार निश्चित रूप से शब्दों पर निर्भर / आधारित होता है तो हमें उन शब्दों को स्मरण या याद करना होता है और आगे की परिस्थिति में उपयोग में लाना होता है ।
जैसे :--- शब्दों को स्मरण करना या रटना ।
5. बहुविभेदन अधिगम :----
जब हमें दो या दो से अधिक उद्दीपकों में से किसी एक सही उद्दीपक को छांटना होता है तो वह बहू विभेदन अधिगम कहलाता है ।
जैसे :-- बहुचयनात्मक प्रश्नावली में प्रश्न के लिए सही विकल्प छांटना ।
6. प्रत्यय अधिगम :---
जब किसी व्यक्ति के मस्तिष्क में कोई विचार आता है और वह व्यक्ति उस विचार को विकसित करते हुए उसे व्यवहारिक बना देता है ।
जैसे :-- आविष्कारों द्वारा नया आविष्कार कर देना ।
7. सिद्धांत अधिगम :---
कुछ व्यवहार आदि-अनादि काल से एक निश्चित सिद्धांत के आधार पर होते है जिन्हें उसी रूप में अपनाना होता है ।
जैसे :--- H2 + O = जल ही बनता है ।
8. समस्या समाधान अधिगम :----
जब हमारे सामने कोई समस्या होती है तो उस समय हम चिंतन व तर्क के माध्यम से समाधान की प्राप्ति करते हैं तथा यह अधिगम विश्व विकास के लिए जिम्मेदार होता है ।
जैसे :-- सभी कार्य एवं परिणाम ।
