Reet 2022 Hindi Notes Pdf --
प्रयोग, रचना/बनावट के आधार पर क्रिया के कितने भेद है----
prayog, rachana/banaavat ke aadhaar par kriya ke kitane bhed haiप्रयोग रचना बनावट के आधार पर क्रिया के 8 भेद माने जाते हैं जो निम्नलिखित हैं ।
1. सामान्य क्रिया किसे कहते हैं ---
जब किसी वाक्य में क्रिया सामान्य स्थिति का बोध कराये अर्थात सामान्य अर्थ का बोध कराने वाली क्रिया सामान्य क्रिया कहलाती है ।
उदा. -- वह पड़ेगा । तुम जाओगे । राकेश खेलेगा । मोहित रूकेगा ।
2. संयुक्त क्रिया किसे कहते हैं ---
जब किसी वाक्य में दो भिन्नातम क्रियाएं प्रयुक्त हो तो उस क्रिया को संयुक्त क्रिया कहते हैं
उदा.--- गीता खाना पका रही है। मोहन ने खाना खा लिया है ।
रक्षिता ने खाना पका लिया है।
3. पूर्व कालिक क्रिया किसे कहते हैं ---
जब किसी वाक्य में दो भिन्नतमक क्रियाएं प्रयुक्त हो उनमें से जो क्रिया पहले संपन्न होती है उसे पूर्व कालिक क्रिया कहते हैं
उदा. -- रमेश खाना खाकर सो गया।
राकेश पढ़कर खाना खाता है।
NOTE :-- पूर्व कालिक क्रिया की पहचान के लिए वाक्य में प्रयुक्त क्रिया के साथ कर या करके जुड़ा रहता है।
प्रेरणार्थक क्रिया किसे कहते है ---
जब किसी वाक्य में कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी ओर को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।
उदा. -- मोहित सुनील से पत्र लिखवाता है ।
सीता गीता से कपड़े धुलवाती है।
5. नामधातु क्रिया किसे कहते हैं ---
जब कोई संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया का रूप धारण कर लेता है अर्थात किसी संज्ञा सर्वनाम या विशेषण से बनने वाली क्रिया नामधातु क्रिया कहलाती है।
उदा. -- लाज - लजाना , शर्म - शर्माना , रंग - रंगाना ,
अपना - अपनाना , थकावट - थकना
6. कृदंत क्रिया किसे कहते हैं --
जब किसी क्रिया या मूल धातु के साथ प्रत्यय का प्रयोग किया जाए। तो उससे बनने वाली क्रिया कृदंत क्रिया कहलाती है।
उदा. -- चल+ना + चलना , चल+कर - चलकर चल+ता - चलता
7. सजातीय क्रिया किसे कहते हैं ---
जब किसी वाक्य में एक ही जाति की दो क्रियाएं प्रयुक्त हो अर्थात एक ही मूल धातु से दो क्रियाएं बन रही हो तो उन्हें सजातीय क्रिया कहते हैं ।
उदा. --- लड़ - लड़ाई या लड़ी
भारत ने पाकिस्तान से लड़ाई लड़ी ।
पढ़ -- पढ़ाई या पढ़ी
राकेश ने IPS की पढ़ाई पढ़ी ।
चढ़ - चढ़ाई या चढ़ी
कल्पना ने एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ी ।
8. सहायक क्रिया किसे कहते हैं ----
जब किसी वाक्य में मुख्य क्रिया की सहायता के लिए कोई दूसरी क्रिया प्रयुक्त की जाती है। अर्थात मुख्य क्रिया की सहायता करने वाली क्रिया सहायक क्रिया कहलाती है।
उदा. -- रोगी ने दवा पी है।
नानी ने कहानी सुना दी।
पिताजी ने बच्चे को पीटकर भगाया।
