अभिनेता प्रकाश राज की जीवनी :----
Actor Prakash Raj Biography In Hindi
आपने नाम तो सुना ही होगा अभिनेता प्रकाश राज का । प्रकाश राज मशहूर तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता है आजकल तो अभिनेता प्रकाश राज बॉलीवुड में भी अपना पांव जमा रहे हैं बॉलीवुड के लोगों द्वारा अभिनेता प्रकाश राज को बहुत प्यार दिया जा रहा है साउथ में तो पहले से ही मशहूर थे लेकिन प्रकाश राज हिंदी फिल्मों यानी बॉलीवुड में भी कमाल कर रहे हैं अभिनेता प्रकाश राज अपने अभिनय के कमाल से लोगों को बहुत हंसाते हैं इस कारण से लोग अभिनेता प्रकाश राज को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं ।
अभिनेता प्रकाश राज को फिल्म कांचीवरम में सबसे उत्तम अभिनय के लिए वर्ष 2009 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया ।
मशहूर अभिनेता प्रकाश ( Actor Prakash Raj ) राज का जन्म कब हुआ :---
26 मार्च 1965 में ।
अभिनेता प्रकाश राज ( Actor Prakash Raj ) की वर्तमान आयु कितनी है :--- 57 वर्ष ।
अभिनेता प्रकाश राज का जन्म कहां हुआ :---- Bangalore , Karnataka , India
अभिनेता प्रकाश राज की राष्ट्रीयता :--- भारतीय ( Indian )
अभिनेता प्रकाश राज की जातीयता :--- Kannada
अभिनेता प्रकाश राज का व्यवसाय :--- Film Actor , Producer , Film Director , Television Presenter .
प्रकाश राज फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ Producer व Film Director का भी काम करते है ।
![]() |
| Actor Prakash Raj |
अभिनेता प्रकाश राज की शादी कब हुई :---
1994 - 2009 (divorced)
पत्नी का नाम :-- Lalitha Kumari
24 अगस्त 2010 ( Present )
पत्नी का नाम :-- Pony Verma
अभिनेता प्रकाश राज के कितने बच्चे हैं :---- 4
1. Meghana ( लड़की )
2. Pooja ( लड़की )
3. Siddhu ( लड़का )
4. Vedhanth ( लड़का )
अभिनेता प्रकाश राज ने 1994 में अभिनेत्री ललिता कुमारी से शादी की । ललिता कुमारी के 3 बच्चे हुए जिनमे से 2 लड़कीयां व 1 लड़का है। फिर ललिता कुमारी ने 2009 में अभिनेता प्रकाश राज से तलाक ले लिया ।
उसके बाद अभिनेता प्रकाश राज ने 24 अगस्त 2010 को कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की। पोनी वर्मा को एक लड़का हुआ जिसका नाम वेदंथ है।
अभिनेता प्रकाश राज के विवाद :---
तेलुगु फिल्म निर्माताओं द्वारा अभिनेता प्रकाश राज को अतीत में छह बार प्रतिबंधित किया गया ।
अभिनेता प्रकाश राज ने अपने विवादों पर क्या प्रतिक्रिया दी :-
अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि यदि मेरे साथ काम करने वाले लोग कहते हैं कि मैं छिपाना और तलाश करता हूं तो वह मुझे क्यों दोहराते हैं मुझे दुबारा फिल्में ऑफर क्यों करते हैं अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि महेश बाबू की अधिकांश फिल्मों में मैंने काम किया है ।
अभिनेता प्रकाश राज ऐसे पहले अभिनेता थे जिनको तेलुगू उद्योग द्वारा प्रतिबंधित किया गया ।
तेलुगू फिल्म उद्योग के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार कई बड़े नायकों और उत्पादकों की साजिश के रूप में प्रतिबंध की व्याख्या की है। पवण कल्याण के जलसा, एनटीआर जूनियर केंट्री, और परुगू जैसे फिल्मों की शूटिंग के समय समस्याएं शुरू हुईं।

.jpeg)
%20(1).jpeg)