प्यारे दोस्तों आप सबको पता होगा कि RRB Group - D के पेपर start होने जा रहे हैं इस RRB Group - D की भर्ती के आवेदन 2019 में भरे गए थे जिनका exam अब 2022 अगस्त से शुरू हो रहा है तो आपको पता होना चाहिए की RRB Group - D के पुराने पेपर कैसे थे । इन पेपरों को एक बार पढ़ना जरूरी है जिससे आपको पता चल जाएगा कि RRB Group - D के पेपरों की कठिनता का स्तर क्या है ।
अब हम पुराने पेपरो के बारे अध्ययन करेंगे ।।
RRB Group - D Admit Card देखने के लिए नीचे जाए 👇👇
RRB GROUP - D PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER SOLVED IN HINDI :-----
Q 1. भारत के संविधान का भाग 4 बताता है ।
ANS. नीति निदेशक सिद्धांत के बारे में
Q 2. डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा कहां है ।
ANS. संवैधानिक उपचार और अधिकार को
Q 3. विश्व का सर्वाधिक कहवा उत्पादक देश है ।
ANS. ब्राजील
Q 4. 1829 में सती प्रथा के उन्मूलन में प्रधान कारक थे ।
ANS. लॉर्ड विलियम बेंटिक
Q 5. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डंपिंग का अर्थ है ।
ANS. वास्तविक उत्पादन लागत से कम दाम पर माल का निर्यात
Q 6. एलकॉल का निर्माण कैसे होता है ।
ANS. कार्बन हाइड्रोजन ऑक्सीजन
Q 7. आरबीसी का निर्माण कहां होता है ।
ANS. अस्थि मज्जा
Q 8. चेचक रोग होता है ।
ANS. विषाणु द्वारा
Q 9. पीतल मिश्र धातु है ।
ANS. तांबा +जस्ता
Q 10. टिबिया अस्ति होती है ।
ANS. पैर में
Q 11. कौन सा विटामिन यकृत में होता है ।
ANS. विटामिन A,D,E,K
Q 12. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणाली का प्रवर्तन किसके द्वारा किया गया ।
ANS. अकबर
Q 13. किस चोल राजा ने श्रीलंका पर कब्जा किया ।
ANS. राज राजा प्रथम
Q 14. भारत में वित्त आयोग का प्रधान कार्य है ।
ANS. केंद्र और राज्य के बीच कर का बंटवारा
Q 15. बेरियम मील प्रयुक्त होता है ।
ANS. पोषण नाल के एक्स किरण के लिए
Q 16. तंजावुर के वृद्धेश्वर मंदिर का निर्माण किया था ।
ANS. राजा राज प्रथम
Q 17. किस संविधान संशोधन द्वारा नीति निर्देशक तत्वों को लागू किया गया ।
ANS. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा
Q 18. जब भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो उनका कार्य कौन निभाता है-
ANS. भारत का मुख्य न्यायाधीश
Q 19. रिक्टर स्केल क्या मापता है-
ANS. भूकंप की तीव्रता
Q 20. मानव में रक्त का थक्का कौन सी जमाया है
ANS. बिम्बाणु
Q 21. समुंदर पृथ्वी के कितने भाग पर है-
ANS. 70%
Q 22. बल्ब का तंतु किसका बना होता है-
ANS. टंगस्टन
Q 23. तेल दीप में बत्ती का तेल ऊपर उठता है-
ANS. केशिका क्रिया के कारण
Q 24. दो विशाल भूभाग को जोड़ने वाली भूमि की छोटी पट्टी क्या कहलाती है-
ANS. भूसंधि
Q 25. पराश्रव्य तरंगें हैं-
ANS. 20000 herz से ऊपर आवर्ती वाली
Q 26. विंग्स ऑफ फायर के लेखक कौन है-
ANS. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Q 27. 2021 के ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां हुआ- ANS. टोक्यो जापान
Q 28. टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने कितने पदक जीते-
ANS. 7
Q 29. फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना किसने की-
ANS. सुभाष चंद्र बोस
Q 30. वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है- ANS. राष्ट्रपति
Q 31. संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष थे-
ANS. सच्चिदानंद सिन्हा
Q 32. अंतरराष्ट्रीय शांति से संबंधित कौन सा अनुच्छेद है- ANS. अनुच्छेद 51
Q 33. राज्य में मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदाई होती है-
ANS. विधानसभा के प्रति
Q 34. बंगाल का प्रथम गवर्नर कौन-
ANS. रॉबर्ट क्लाइव
Q 35. भारत का प्रथम वायसराय कौन था-
ANS. लॉर्ड कैनिंग
Q 36. द्वितीय अशोक किसे कहा जाता है-
ANS. कनिष्क
Q 37. कांची में प्रसिद्ध कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किया-
ANS. नरसिंह वर्मन द्वितीय
Q 38. भारतीय प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे-
ANS. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
Q 39. किस अनुच्छेद में परामर्श संबंधित शक्ति है ।
ANS. अनुच्छेद 143
Q 40. होयसल की राजधानी का नाम है-
ANS. द्वार समुंदर
Q 41. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलो को स्थानांतरित किया-
ANS. पुरंदर की संधि 1665
Q 42. आर्य समाज की स्थापना किसने की-
ANS. स्वामी दयानंद सरस्वती
Q 43. चंपारण किसान आंदोलन कब हुआ-
ANS. 1917
Q 44. बंगाल विभाजन किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ-
ANS. कर्जन
Q 45. किस गवर्नर के ऊपर महाभियोग चलाया गया-
ANS. वारेन हेस्टिंग्स
Q 46. स्थाई बंदोबस्त का जनक किसे माना जाता है-
ANS. लॉर्ड कार्नवालिस
Q 47. श्वेत विद्रोह किसके काल में हुआ-
ANS. लॉर्ड रिपन
Q 48. आत्मीय सभा की स्थापना किसने की-
ANS. राजा राममोहन राय
Q 49. सबसे पहले किस रियासत ने सहायक संधि स्वीकार की-
ANS. हैदराबाद
Q 50. चौथा आंग्ल मैसूर युद्ध किस गवर्नर के काल में हुआ-
ANS. लॉर्ड वेलेजली
RRB Group - D Admit Card / Check Exam City :--- Click Here
( link activated )
