CBSE Board Result 2022 :-----
टर्म 1 के मार्क्स को 30% और टर्म 2 के अंकों को 70% वेटेज मिल सकता है, थ्योरी मार्क्स में इंटर्नल एसेसमेंट के अंक जुड़ेंगे |
CBSE 10th Result 2022 Term 1 Release Date & Link
लॉकडाउन के चलते नहीं हो सका बेहतर प्रदर्शन :---- (Could not perform better due to lockdown)
सीबीएसई बोर्ड से सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार करने में टर्म 1 के मार्क्स को 30 फीसदी और टर्म 2 के अंकों को 70 फीसदी वेटेज दिया जा सकता है।
इन रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई ने अपने एक जल्द ही जारी होने वाले सर्कुलर में कहा है कि टर्म 1 परीक्षाओं के दौरान महामारी व लॉकडाउन के चलते परिस्थितियां असामान्य थी। इसके चलते कई छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टर्म 1 के मार्क्स को सीबीएसई रिजल्ट 2022 तैयार में कम वेटेज दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
थ्योरी मार्क्स में इंटर्नल एसेसमेंट के अंक जुड़ सकते हैं :--- (Internal Assessment Marks may be added to Theory Marks)
इन रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंकों को भी 30 और 70 फीसदी के अनुपात में रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, थ्योरी मार्क्स में भी इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए रिजल्ट तैयार करने में टर्म 1, टर्म, प्रैक्टिकल और इंटर्नल एसेसमेंट के स्कोर को आधार बनाया जा सकता है।
ऑफिशियल सर्कुलर का इंतजार :---- (Waiting for official circular)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों के लिए वेटेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स का फाइनल रिजल्ट तैयार को लेकर ऑफिशियल तौर पर सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करते रहे l