रीट लेवल-1 फाइनल रिजल्ट को लेकर शुरू हुआ विरोध:---- Protest started regarding reet level-1 final result
अभ्यर्थी बोले - 5 दिन में फाइनल कटऑफ जारी नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन; 15,500 पदों पर होगी भर्ती*
लेवल-1 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर विरोध करते छात्र। ----
राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रदेशभर में लेवल-1 की फाइनल कटऑफ जारी करने की मांग को लेकर युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान युवाओं ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप 5 दिन में फाइनल कट ऑफ जारी करने की मांग की। वहीं ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी हरिओम ने कहा कि 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन अभी तक फाइनल कटऑफ जारी नहीं हुई है। जिसकी वजह से मुझ जैसे लाखों युवाओं का भविष्य अधर-झूल में अटका हुआ है। ऐसे में अगर 5 दिनों में शिक्षा विभाग ने फाइनल कटऑफ जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की। तो प्रदेशभर के रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। जिसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी।
किस क्षेत्र में कितने पद :--- दस्तावेज जांच के लिए चयनित
नॉन टीएसपी में सामान्य शिक्षा 11500 - 22951
टीएसपी में सामान्य शिक्षा 3500 - 6841
नॉन टीएसपी विशेष शिक्षा - 440 - 870
टीएसपी विशेष शिक्षा - 60 - 71
कुल पद 15500 - 30733
दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेकिन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने सबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।
reet level 1 salary in rajasthan :----
Frist 2 Year 23,600 /-
uske baad 45,200/-
इसके साथ ही छात्रों के विरोध को काम करने के लिए भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाते हुए कुल 62 हजार पदों पर भर्ती करने का फैसला किया। जिसमें लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर पिछले साल सितम्बर में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। जबकि 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Who can apply for REET Level 1? :---
बता दें कि रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान पुलिस अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की गई है। ऐसे में विपक्ष इस पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
.jpg)